as per एबीपी :
Pesawar: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में पेशावर के पास आज सड़क किनारे हुए एक बम धमाके से एक सैन्य वाहन को नुकसान पहुंचा और कम से कम दो सैनिक जख्मी हो गए.
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि करीब एक दर्जन सुरक्षाकर्मियों को लेकर जा रहे सैन्य वाहन को पेशावर सिटी के पास इस्लामाबाद-पेशावर मोटरवे के टोल प्लाजा के नजदीक निशाना बनाया गया.
उन्होंने कहा, ‘‘जब थलसेना के वाहनों का काफिला वहां से गुजर रहा था कि रिमोट कंट्रोल के जरिए बम विस्फोट कराया गया. इससे एक वाहन को नुकसान हुआ और दो सैनिक मामूली तौर पर जख्मी हो गए.’’
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने धमाके की जिम्मेदारी ली है. सड़क को सील कर दिया गया है और इलाके में हवाई निगरानी की जा रही है.
बम निरोधक दस्ते की शुरूआती जांच में चार किलोग्राम विस्फोटक सामग्री से लैस आईईडी पाई गई है.
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment