ब्रेथवेट का धमाल, पर बारिश के नाम रहा दूसरा दिन..............sports news update

AUSvsWI: ब्रेथवेट का धमाल, पर बारिश के नाम रहा दूसरा दिन
as per एबीपी :
Carlos Brathwaite
Sidney: आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आज यहां बारिश के कारण केवल 11 . 2 ओवर का खेल हो पाया जिसमें कालरेस ब्रेथवेट ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कुछ रोमांच पैदा किया. लंच से पहले केवल चार ओवर का खेल हो पाया.

वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 207 रन से आगे खेलते हुए लंच तक इस स्कोर में नौ रन और जोड़े. इसके बाद कुछ समय के लिये खेल हुआ और जब वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 248 रन था तभी बारिश आ गयी और इसके बाद दिन में आगे खेल नहीं हो पाया.

ब्रेथवेट ने लंच के बाद जेम्स पैटिनसन पर दो छक्के जड़े. उन्होंने पैटिनसन की गेंद पर पहले कवर और फिर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर छक्के जमाये. पैटिनसन ने हालांकि अपने अगले ओवर में इस आलराउंडर को बोल्ड कर दिया.

ब्रेथवेट ने 71 गेंदों पर 69 रन बनाये जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल हैं. वह हालांकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद 14,266 दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहे जो बारिश के बावजूद स्टेडियम में जमे रहे. ब्रेथवेट हालांकि शतक पूरा नहीं कर पाने से निराश थे.

बारिश के कारण जब दिन का खेल समाप्त करने का फैसला किया गया तब विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन 30 रन पर खेल रहे थे जबकि केमार रोच को अभी अपना खाता खोलना है. मंगलवार को भी बारिश की भविष्यवाणी की गयी है. 

latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment