शहीद निरंजन का पार्थिव शरीर पहुंचा बैंगलोर :Pathankot................latest news update

शहादत को सलाम : शहीद निरंजन का पार्थिव शरीर पहुंचा बैंगलोर
as per एबीपी :
New Delhi/Benguluru : पंजाब के पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए एनएसजी के ले. कर्नल का पार्थिव शरीर उनके बैंगलोर स्थित घर पहुंचा. शहीद निरंजन को पूरे राजकीय सम्मान के साथ ले जाया गया. इस अवसर पर पूरा इलाका गमगीन था. साथ ही लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. यहां से उनका पार्थिव शरीर उनकेे पैतृक स्थान पर केरला ले जाया जाएगा.
0401 niranjan 3
गौरतलब है कि हमले के दूसरे दिन तलाशी अभियान चल रहा था. इसी दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन मारे गए एक आतंकी के शरीर में लगे आईईडी बम को डिफ्यूज करने की कोशिश कर रहे थे और बम फट गया. निरंजन कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

निरंजन कुमार की शहादत पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई हस्तियों ने शोक जाहिर किया है. राजनाथ ने कहा है कि पठानकोट में तलाशी ऑपरेशन के दौरान एनएसजी के लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन की शहादत की खबर से दुख पहुंचा है. देश उन्हें सलाम करता है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पठानकोट हमले में शहीद हुए जांबाजों को नमन किया है. केजरीवाल ने कहा है कि दुख हो रहा है लेकिन लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन और बाकी जवानों पर गर्व है जो पठानकोट में शहीद हुए हैं. पंजाब के पठानकोट आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन ई कुमार समेत 7 जवान शहीद हुए हैं. जबकि घायल कुछ जवानों का अस्पताल में इलाज हो रहा है.

latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment