एक नया वीडियो जारी कर IS ने ब्रिटेन को दी धमकी..................latest news update

IS ने एक नया वीडियो जारी कर ब्रिटेन को दी धमकी
as per एबीपी :
Berut/New Delhi: इस्लामिक स्टेट समूह ने रविवार को एक इंटरनेट वीडियो में ब्रिटेन को धमकी दी. इस वीडियो में पांच ‘‘जासूसों’’ की हत्या करते हुए दिखाया गया है और यह कहा गया है कि ये जासूस इराक और सीरिया में आईएस से लड़ाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के साथ काम करते थे.
साइट इंटेलिजेंस ग्रुप ने बताया कि वीडियो में राका से पांच लोगों को जासूसी के काम करने की बात कबूल करते हुए दिखाया गया है.
इसमें अंग्रेजी बोलने वाला एक आईएस लड़ाका आईएस को चुनौती देने के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन का मजाक उड़ाता है और उन्हें ‘मूखर्’ बुलाता है.
वीडियों में पांचों द्वारा जासूसी में शामिल होने की बात कबूल करने से स्पष्ट रूप से यह पता नहीं चल पता है वे किस देश के लिए काम करते थे लेकिन इसमें से एक इराक और सीरिया में आईएस के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले अमेरिका के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय गठबंधन का उल्लेख करता है.

latest hindi jobs news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment