पठानकोट : रुक-रुक को हो रही फायरिंग तीसरे दिन भी जारी अभियान , ................pathan kot news update

पठानकोट : तीसरे दिन भी अभियान जारी, रुक-रुक को हो रही फायरिंग
as per एबीपी :
New Delhi/Chandigarh : पंजाब के पठानकोट में स्थित भारतीय वायुसेना के ‘फारवर्ड बेस’ पर हुए आतंकी हमले के बाद अभी भी अभियान जारी है. शनिवार तड़के सुबह 3 बजकर 30 मिनट से आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है. सोमवार को भी मौके पर हेलीकाप्टर आसमान के चक्कर लगा रहे हैं. इसके साथ ही रुक-रुक कर फायरिंग की आवाजें भी आ रही हैं.
इसबीच वायुसेना ने रविवार को ही आशंका जताई थी कि दो आतंकी अभी भी बेस में छिपे हुए हैं. हालांकि, छिपे आतंकियों की सटीक संख्या के बारे में अधिकारियों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया. इससे पहले एयरफोर्स स्टेशन में आतंकियों के मौजूद होने की पुष्टि बॉर्डर रेंज के डीआईजी विजय प्रताप सिंह ने एबीपी न्यूज से की थी.
पठानकोट स्टेशन के एओसी जेएस धमून ने रविवार को कहा था कि, ‘ऑपरेशन अब भी जारी है और हमें जानकारी नहीं है कि एयरफोर्स स्टेशन के भीतर कितने आतंकी छिपे हैं. सात लोग शहीद हुए हैं. एक गार्ड, डीएससी के पांच जवान और एक एनएसजी के अधिकारी मारे गए हैं.’
आपको बता दें कि पंजाब के पठानकोट शहर के पास स्थित वायुसेना के एक अड्डे पर आतंकवादियों ने शनिवार तड़के हमला कर दिया था, जिसके बाद सुरक्षा बलों के साथ उनकी करीब 15 घंटे तक मुठभेड़ चली. सुरक्षा बलों ने इस दौरान चार आतंकवादियों को मार गिराया. जबकि इस कार्रवाई में 7 जवान शहीद हो गए.
वायुसेना के अड्डे के भीतर और आस-पास के इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है. इस अभियान में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), वायु सेना, अर्ध सैनिक बल और पंजाब पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां शामिल हैं. वायु सेना के हेलीकॉप्टर भी इस अभियान में शामिल हैं.
पठानकोट हमले में शहीद होने वाले जवानों के नाम:
लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन ई कुमार, कैप्टन फतेह सिंह, कांस्टेबल गुलवंत सिंह, कांस्टेबल जगदीश सिंह, कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल गुरसेवर कारपोर, कमांडो करतार सिंह.


latest pathan kot news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment