as per एबीपी :
New Delhi : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(एनएसए) अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के एनएसए नजीर जंजुआ से बात की है. बातचीत के दौरान डोभाल ने पाक एनएसए को पठानकोट आतंकी हमले से संबंधित सभी सबूत सौंपे हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी एनएसए ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जल्द ही दोषियों पर कार्य़वाई होगी.
आज डोभाल ने जंजुआ को कॉल की. उन्होंने घटना की जानकारी देने के साथ ही फोन कॉल की सारी डीटेल, बरामद हथियारों की पूरी जानकारी और हैंडलरों के आवाजों के नमूने आदि सौंपे हैं. भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनके पास इस मामले में पूरे सबूत हैं. हमले से पहले ही भारतीय एजेंसियों ने इनपुट मिलने का दावा किया था.
उल्लेखनीय है कि भारत की सीमा में दाखिल होने के बाद आतंकियों ने पाकिस्तान में बैठे आकाओं को कॉल की थी. एक घंटे के अंदर चार दफा फोन किया गया था. एक आतंकी ने अपने घर पर भी फोन कर उन्हें हमले के बारे में कहा था. फोन कॉल में पठानकोट एयरफोर्स का भी जिक्र किया गया था.
0 comments:
Post a Comment