as per एबीपी :
New Delhi: पिछले हफ्ते ‘बिग बॉस 9’ के घर से दो घरवालों के सफर का अंत हो गया. वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली नोरा फतेही शनिवार को प्रसारित हुए शो में बाहर हुईं थीं जबकि सुयश राय रविवार को घर से बाहर हो गए. बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद सुयश राय ने कहा है कि उन्हें जानबूझ कर घर से बाहर किया गया है.
एक इंटरव्यू में सुयश ने कहा कि वो शो के वोटिंग सिस्टम से हैरान हैं और उन्हें लगता है कि उन्हें शो से जान बूझ कर बाहर किया गया है.
बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में सुयश ने कहा, ”जब मैं बाहर आया और मैंने वोटिंग डिटेल चेक की तो मैंने देखा कि इस हफ्ते सबसे ज्यादा वोट पाने वालों में मैं मंदना के बाद दूसरे नंबर पर था. मैं घर में कैप्टेन भी था और नियमों के मुताबिक मुझे बाहर नहीं होना चाहिए था, लेकिन शायद यही इस शो के चलने का तरीका है और हर बार ऐसा ही होता है. शो सिर्फ उन्हीं लोगों को आगे ले जाता है जो उनके लिए फायदेमंद होते हैं और टीआरपी दिलाते हैं.”
सुयश ने आगे कहा, ”शायद मैं उनकी इन अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर रहा था. इसलिए ये मेरे बाहर होने का समय था लेकिन मुझे इसका कोई दुख नहीं है और ना ही किसी से कोई शिकायत है. ये एक शो है और इसे अपने मुताबिक चलाने का उनको (चैनल) हक है. आखिरकार ये एक बिजनेस ही है इसलिए इसे स्वीकार करने की जरूरत है.”
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment