Indian मूल के सिद्धार्थ के IS के जेहादी जॉन होने का शक, बहन का इनकार................latest news update

 भारतीय मूल के सिद्धार्थ के IS के जेहादी जॉन होने का शक, बहन का इनकार
as per एबीपी :
New Delhi: दुनिया के खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट यानि IS के बेरहम आतंकी जेहादी जॉन के मारे जाने के बाद नए जेहादी जॉन की चर्चा हो रही है. ब्रिटेन के अखबार डेली मेल के हवाले से खबर है कि इस वीडियो में जिस आतंकी को कुछ बंधकों की हत्या करते हुए दिखाया जा रहा हैं वो ब्रिटेन में जन्मा भारतीय मूल का सिद्धार्थ धर है. वीडियो में दिख रहे इस शख्स की आवाज की जांच के बाद ब्रिटेन की सुरक्षा एंजेसी ने ऐसा दावा किया है.
ब्रिटिश सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक सिद्धार्थ धर ने अपना नाम बदलकर अबु रूमेसाह कर लिया है. ब्रिटेन में आतंकवाद की विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे सिद्धार्थ धर को गिरफ्तार भी कर लिया गया था जो 2014 में जमानत पर रिहा होने के बाद अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सीरिया चला गया. सिद्धार्थ धर की बहन ने आवाज की पहचान कुछ हद तक अपने भाई के तौर पर की है लेकिन उसे यकीन नहीं हो पा रहा है कि उसका भाई IS में शामिल हो सकता है.
जूनियर जिहादी जॉन का जन्म दक्षिणी लंदन में रहने वाले एक नाईजीरियाई मूल के ईसाई परिवार में हुआ है. इसकी मां ने धर्म बदलकर इस्लाम अपना और अपने बेटे के साथ IS में शामिल होने के लिए सीरिया चली गई. लंदन में रह रहे जूनियर जिहादी जॉन के नाना ने भी वीडियो की पुष्टि की है.

latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment