as per एबीपी :
New Delhi: दिल्ली में आज भी Odd Even Formula लागू है. आज सिर्फ ऑड नंबर की कारें चलेंगी. अगर आप ईवन नंबर की कार लेकर चलेंगे तो चालान कटेगा. कल ऑड ईवन के चक्कर में भारी जाम लगा. बीती रात दिल्ली और गुड़गांव के बीच करीब 10 K.M लंबा जाम लग गया.
दिल्ली बॉर्डर से लेकर सिग्नेचर टावर तक जाम लगा. लोग नेशनल हाइवे 8 पर घंटों तक जाम में फंसे रहे. दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेसवे जाम होने से गुड़गांव शहर की सड़को पर भी जाम लगा रहा. महरौली रोड़ पर भी अरजन गढ से तीन किलोमीटर तक लम्बा जाम लगा. बताया जा रहा है कि रात 8 बजे के बाद लोग दफ्तरों से घर के लिए निकले. ऑड ईवन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ही लागू होता है. ज्यादा संख्या में लोगों के एक साथ सड़क पर आने से जाम लगा. हालांकि दिल्ली-गुड़गांव के बीच जाम पहले भी लगता रहा है.
दिल्ली में कल ऑड-ईवन स्कीम पर एक तस्वीर को लेकर हुआ तस्वीर में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भारी भीड़ दिखाई गई जो दरअसल पिछले साल की फोटो थी. दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा, ”कुछ लोग मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ की गलत तस्वीर दिखाकर ऑड,ईवन को फेल करने की कोशिश कर रहे हैं.”
15 जनवरी तक के लिए लागू की गई ऑड-ईवन योजना के चौथे दिन सोमवार को दिल्ली में 1200 से अधिक लोगों का चालान किया गया. कुल 24 लाख रुपये ऑड-ईवन का उल्लंघन करने वालों से वसूले गए.
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment