Pathankot Attack :25 किलो विस्फोटक हर आतंकी के पास था .................pathankot latest news update

पठनकोट हमला : हर आतंकी के पास था 25 किलो विस्फोटक
as per एबीपी :
New Delhi/Chandigarh : Pathankot Airforce Station पर हमला करने वाले एक आतंकी के शव की तस्वीर जारी हुई है. फोन कॉल और अन्य सबूतों के साथ ही उनके पाकिस्तानी होने के और सबूत मिले हैं. सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी आतंकियों ने जो जूते पहने हुए थे वे जूते पाकिस्तान की लोकल कंपनी द्वारा बनाए गए थे.
इसके साथ ही बताया गया है कि आतंकी शरीर पर कई तरह के बम भी बंधे हुए थे. प्राथमिक जांच में पता चला है कि हर आतंकी कम से कम 25 किलो विस्फोटक लेकर आया था. इसके साथ ही उनके पास से अत्याधुनिक हथियार भी मिले हैं. गौरतलब है कि इनके पास से मिले सबूतों को पाकिस्तान के हाथ सौंप दिया गया है.
गौरतलब है कि इन्हीं में से एक आतंकी के शव की तलाशी के दौरान एनएसजी के ले. कर्नल निरंजन शहीद हो गए थे. आतंकी के शरीर में लगे विस्फोटक में अचानक ब्लास्ट हो गया. कई अन्य जवान भी इसकी चपेट में आकर घायल हुए हैं. सुरक्षा एजेंसियां अभी इस मालमे में और जानकारियों इकट्ठा कर रही हैं.

latest hindi pathankot news update by police prahari news

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment