महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले दोषियों को गोली मार देते .'संविधान इजाजत देता तो'...............latest news update

'संविधान इजाजत देता तो महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले दोषियों को गोली मार देते '
as per एबीपी :
New Delhi: दिल्ली के पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा है कि यदि संविधान मौके पर गोली मारने या फांसी देने की इजाजत देता, तो दिल्ली पुलिस महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध करने वालों के प्रति ऐसा करने से नहीं हिचकती. लेकिन हम मानवाधिकारों को लेकर प्रतिबद्ध हैं.
उन्होंने दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध के विश्लेषण से आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि बलात्कार के मामलों को अंजाम देने वालों में 70 फीसदी लोग 21 से 35 वर्ष आयुवर्ग के हैं. वहीं 60 से 65 फीसदी पीड़िता 15 से 30 साल आयुवर्ग की हैं.
बस्सी ने दिल्ली पुलिस के सालाना संवाददाता सम्मेलन में बलात्कार के उन दो मामलों को उदाहरण के तौर पर जिक्र किया जिनमें एक पीड़िता दो माह की बच्ची थी और एक 80 साल की एक बूढ़ी महिला थी.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिए जाने की जरूरत हैं .
पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस साल साल दिल्ली पुलिस सड़कों पर होने वाले अपराधों और जिला स्तर पर से निपटने के लिए जांच आधारित तरीके पर ध्यान केंद्रित करेगी. अब तक सड़कांे पर होने वाले अपराध के प्रत्येक मामले को एक ‘ओपेन एंड शट’ आधार पर निपटा जाता है.
यह पूछे जाने पर कि सेवानिवृत्ति के बाद वह कौन सी पार्टी में शामिल होने जा रहे, बस्सी ने कहा, ‘‘29 फरवरी के बाद यह पता चलेगा.’’

latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment