as per एबीपी :
Lagos: नाइजीरिया के ओगुन राज्य में एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए.
फेडरल रोड सेफ्टी कमीशन (एफआरएससी) के कमांडर अडेगोके अडेतुनजी ने सोमवार को बताया कि टोयोटा हमर बस के चालक का बस से नियंत्रण छूट गया और यह अपनी लेन से बाहर निकल गई और विपरीत दिशा से आ रही एक बस से जा टकराई.
नाइजीरिया में सड़क दुर्घटना में मारे जाने वालों की संख्या सर्वाधिक है. विशेष रूप से खस्ताहाल राजमार्गो, खटारा वाहनों और यातायात नियमों के उल्लंघन की वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती हैं.
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment