as per एबीपी :
New Delhi/Mumbai: मुंबई के क्रिकेटर प्रणव धनावडे ने क्रिकेट मैदान पर रनों का अंबार लगाते हुए बीते दिन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की एच. टी. भंडारी कप इंटरस्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले दिन नाबाद 652 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी.
लेकिन आपको याद दिला दें कि ये पारी कल खत्म नहीं हुई थी और इस पारी को आगे बड़ाते हुए आज प्रणव ने क्रिकेट जगत के 116 सालों के रिकॉर्ड को धवस्त करते हुए 1000 रन बनाकर सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया और क्रिकेट इतिहास में 1000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ बन गए हैं. कल के 652 रन के स्कोर को आगे बड़ाते हुए प्रणव ने तूफानी रफ्तार में आज भी बल्लेबाज़ी करते हिए कल के स्कोर में 357 रन ओर जोड़ते हुए नाबाद 1009 रन बनाकर सबसे बड़े रिकॉर्ड यानि 1000 रन बनाकर बड़ा कारनामा कर दिखाया.
इस पारी में प्रणव ने 59 छक्के और 129 चौके लगाए साथ ही उन्होनें 312 के बेहद उम्दा स्ट्राईक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 323 गेंदों पर नाबाद 1009 रन बनाए. प्रणव के स्कूल केसी गांधी ने अपनी पारी कुल 1465 रन के स्कोर पर घोषित की.
इससे पहले कल के 625 रन के स्कोर में 4 रन जोड़ने के साथ ही प्रणव माइनर क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए थे. उन्होनें इंग्लिशमैन एईजे कॉलिंस के 628 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ा. जिन्होनें साल 1899 में ये स्कोर बनाया था. यानि पूरे 116 साल बाद कोई बल्लेबाज़ इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हुआ है. इसके साथ ही प्रणव स्कूल क्रिकेट के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर को भी पीछे छोड़ चुके हैं. जो कि पृथ्वी शॉ के नाम था. पृथ्वी ने साल 2013-14 में एक पारी में 546 रन बनाए थे.
मैच मे पहले दिन के. सी. गांधी स्कूल ने एक विकेट खोकर 956 रन बनाए थे. जो पहले दिन में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. पहले दिन की अपनी पारी में प्रणब ने 78 चौके और 30 छक्के लगाए थे. यह टूर्नामेंट ठाणे जिले की स्कूलो के लिए है.
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment