as per एबीपी :
New Delhi : Pathankot बेस पर आतंकी हमले पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. कांग्रेस ने साफ कहा है कि एयरफोर्स स्टेशन पर जो भी हो रहा है उसे सिर्फ आंतकी घटना नहीं कहेंगे, बल्कि यह देश पर हमला है. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं होंगे.
हमले में जवाबी कार्यवाही करते हुए शहीद हुए जवानों को सलाम करते हुए कांग्रेस ने कहा कि वे इस पल में देश के साथ हैं. शर्मा ने कहा कि नया साल वेदना के साथ शुरू हुआ है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हालांकि, मुंबई हमले के बाद हुई कथित राजनीति का उन्होंने जरूर जिक्र किया.
बाद में शर्मा ने कहा कि इस तरह के हालात में देश की आवाज एक होनी चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वे पक्षधर हैं कि पाक से साथ बातचीत हो लेकिन, देश को नरम या कमजोर नहीं पड़ना है. इन सब के बीच वे मोदी पर हमला करने से नहीं चूके.
कांग्रेस ने इन सवालों पर मांगा मोदी से जवाब :
1. अगस्त माह में एनएसए की बातचीत रद होने के बाद बैंकॉक में मुलाकात का नतीजा क्या हुआ ?
2. कौन सा ऐसा आश्वासन मिल था जिसके बाद पीएम मोदी अचानक लाहौर गए ?
3. सरकार अपनी विदेशनीति साफ करें, आखिर वह क्या करना चाहती है ?
4. पीएम जब लाहौर पहुंचे तो वहां पाक एनएसए जंजुआ मौजूद नहीं थे, क्या यह कोई इशारा नहीं था?
5. देश को कोई जानकारी नहीं है कि पीएम ने लाहौर में क्या हासिल किया, क्यों गए थे ?
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment