PNB ने पेश किये ‘Green Pin’ समेत कई डिजिटल समाधान............latest news update


as per एबीपी :

New Delhi: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने हरित ‘पिन’ और मोबाइल ऐप को उन्नत बनाने समेत कई डिजिटल बैंकिंग समाधान पेश किये.
पीएनबी ने एक बयान में कहा कि बैंक ने ‘पीएनबी एटीएम एसिस्ट’ मोबाइल ऐप जारी की है जिससे ग्राहक पीएनबी एटीएम का पता लगा सकते हैं.

एंड्रायड ऐप की मदद से ग्राहक जीपीएस का उपयोग करेंगे और समीप के पीएनबी एटीएम पर पहुंच जाएंगे.

बैंक ने बुनियादी बैंक सेवाओं के लिये एक अन्य एंड्रायड ऐप भी पेश किया है. पीएनबी ने ‘ग्रीन पिन’ सुविधा भी पेश की है जिससे ग्राहक एसएमएस के जरिये तुरंत दूसरा पिन प्राप्त कर सकते हैं.

इसके अलावा ग्राहकों को इंटरनेट तथा मोबाइल बैंकिंग को बंद करने या उसे चालू करने के बारे में एसएमएस आधारित सुविधा भी दी जाएगी.

latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment