as per एबीपी :
Imphal : देश के पूर्वोत्तर और पूर्वी क्षेत्र में आज 6.8 की तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप महसूस किया गया जिसमें कम से कम नौ व्यक्तियों की मौत हो गई और 100 से अधिक अन्य घायल हो गए. भूकंप का केंद्र मणिपुर में स्थित था. इस भूकंप से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आये. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से मणिपुर में सात व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि बिहार और पश्चिम बंगाल में एक..एक व्यक्ति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप सुबह करीब चार बजकर 30 मिनट पर आया. इसका केंद्र मणिपुर के तमेंगलोंग जिले में नोनी उप मंडल से 10 किलोमीटर दूर काबुई जुलेन में स्थित था.
भूकंप का केंद्र तमेंगलोंग जिले में जमीन से 17 किलोमीटर नीचे स्थित था जहां कई इमारतें धराशायी हो गईं और कई में दरारें आ गईं. हालांकि तमेंगलोंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
अतिरिक्त उपायुक्त जोसेफ पाउलिन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘भूकंप का केंद्र बराक नदी के किनारे स्थित था, इसलिए कम नुकसान हुआ. यद्यपि कई मकानों में दरारंे आने की जानकारी है, लेकिन अभी तक किसी की मृत्यु होने की सूचना नहीं है.’’ सात मृत व्यक्तियों में तीन पश्चिमी इंफाल जिले के हैं जिनकी पहचान ताओबुंगखोक गांव के कांगुजाम इबोतोंबी :64:, सेकमाई पुलिस थाना क्षेत्र के देबुमाया मोते :55: और प्रेमनगर की दर्शा मोते :11: के रूप में हुई है.
अन्य मृतक की पहचान मणिपुर के सापेरमीना पुलिस थानाक्षेत्र के तहत आने वाले पी मोल्डिंग नेपाली पार्ट 1 गांव निवासी गीता रिमल :19: के तौर पर हुई है. सूत्रों ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत सेनापति जिले में हुई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि करीब 100 लोगों को चोटें आयी हैं और उनमें से 33 की हालत गंभीर है और उन्हें मणिपुर में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण :एनडीएमए: के अनुसार, ‘‘कुछ इमारतों, आवासीय इकाइयों और सरकारी कार्यालयों को क्षति पहुंचने की जानकारी है जिसमें इंफाल की एक छह मंजिला इमारत भी शामिल है.’’ मणिपुर सचिवालय और इमा बाजार स्थित कई इमारतों में दरारें आ गईं जबकि कुछ स्कूली इमारतें गिर गईं.
असम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और झारखंड सहित कई पूर्वोत्तर और पूर्वी राज्यों में भूकंप के कारण लोग नींद से जाग गए और उनमें से कई तो घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए.
सेना और वायुसेना ने राहत अभियान शुरू कर दिया है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल :एनडीआरएफ: की दो टीमें इंफाल भेजी गई हैं. एक टीम असम भेजी जा रही है जहां कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं.
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment