-- Sponsored links--
एक इंटरव्यू में सुयश ने कहा कि वो शो के वोटिंग सिस्टम से हैरान हैं और उन्हें लगता है कि उन्हें शो से जान बूझ कर बाहर किया गया है. बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में सुयश ने कहा, ”जब मैं बाहर आया और मैंने वोटिंग डिटेल चेक की तो मैंने देखा कि इस हफ्ते सबसे ज्यादा वोट पाने वालों में मैं मंदना के बाद दूसरे नंबर पर था. मैं घर में कैप्टेन भी था और नियमों के मुताबिक मुझे बाहर नहीं होना चाहिए था, लेकिन शायद यही इस शो के चलने का तरीका है और हर बार ऐसा ही होता है. शो सिर्फ उन्हीं लोगों को आगे ले जाता है जो उनके लिए फायदेमंद होते हैं और टीआरपी दिलाते हैं.” -- Sponsored links--
एक इंटरव्यू में सुयश ने कहा कि वो शो के वोटिंग सिस्टम से हैरान हैं और उन्हें लगता है कि उन्हें शो से जान बूझ कर बाहर किया गया है. बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में सुयश ने कहा, ”जब मैं बाहर आया और मैंने वोटिंग डिटेल चेक की तो मैंने देखा कि इस हफ्ते सबसे ज्यादा वोट पाने वालों में मैं मंदना के बाद दूसरे नंबर पर था. मैं घर में कैप्टेन भी था और नियमों के मुताबिक मुझे बाहर नहीं होना चाहिए था, लेकिन शायद यही इस शो के चलने का तरीका है और हर बार ऐसा ही होता है. शो सिर्फ उन्हीं लोगों को आगे ले जाता है जो उनके लिए फायदेमंद होते हैं और टीआरपी दिलाते हैं.” -- Sponsored links--
0 comments:
Post a Comment