as per एबीपी :
New Delhi/Mumbai : शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर में सिर्फ 11 दिनों में भक्तों ने करीब 12 करोड़ का बड़ा दान दिया है. 24 दिसंबर से 4 जनवरी के दौरान ये चढ़ावा आया है. 11 करोड़ 87 लाख की नकदी आई है. जबकि एक किलो 213 ग्राम सोना और 21 किलो चांदी के आभूषण भक्तों ने साईं के चरणों में अर्पित किए हैं.
साईं बाबा ट्रस्ट के मुताबिक पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले इस साल चढ़ावे में एक करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. गौरतलब है कि साईं की पूजा को लेकर पिछले दिनों में काफी विवाद हुआ है. शंकराचार्य की ओर से मंदिरों में साईं पूजा नहीं करने की अपील की गई थी. इसके बावजूद भी श्रद्दालुओं पर विवाद का असर नहीं हुआ है और दान में इजाफा ही हुआ है.
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment