फुटपाथी बाजार में सेना की वर्दी : खतरनाक ..............latest news update

खतरनाक : फुटपाथी बाजार में सेना की वर्दी
as per एबीपी :
New Delhi/Islamabad : पठानकोट में हुए आतंकी हमले की जांच में ये बात सामने आ रही है कि आतंकियों ने सेना की वर्दी पहन रखी थी. इसलिए आसानी से एयरफोर्स स्टेशन में घुसने में कामयाब रहे. पहले भी कई आतंकी वारदातों में सेना की वर्दी का इस्तेमाल आतंकी कर चुके हैं.

सेना का मोनोग्राफ भी वर्दी पर है. इलाहाबाद में एक-दो दुकानें नहीं बल्कि हर चार कदम पर ऐसी दुकानें चल रही हैं. बनियान, जैकेट, टोपी और जूते तक मिल जाएंगे. नियम के मुताबिक सिर्फ सेना की कैंटीन में सेना की वर्दी मिलती है और सिर्फ सेना के लोग ही खरीद सकते हैं.
बाजार में सिर्फ वही दुकानें सेना की वर्दी बेच सकते हैं जिन्हें इसकी इजाजत मिली हुई हो. लेकिन, वास्विकता इससे अलग है. लगभग देश के हर कैंटोमेंट एरिया में स्थित कपड़ों की दुकानों में इस तरह के सामान उपलब्ध होते हैं. यह खतरनाक स्थिति है.
एबीपी न्यूज ने इस बारे में इलाहाबाद के एसएसपी से सवाल पूछा तो उन्होंने वादा किया कि विशेष अभियान चलाकर इस पर रोक लगाई जाएगी.

latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment