as per एबीपी :
Bhopal/New Delhi: एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 435 का टायर फटने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एयर इंडिया का यह विमान दिल्ली से भोपाल जा रहा था. विमान में कुल 95 यात्री सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. विमान की जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि जैसे ही विमान लैंड करने वाला था, तभी उसका टायर फट गया. राहत की बात यह रही कि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होत-होते बच गया. कुछ पल के लिए विमान में बैठे यात्री दहशत में आ गए थे लेकिन, बाद में वे सामान्य हुए. एयरइंडिया का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment