सिर्फ पांचवी बार लगातार 2 दिन रूका खेल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में .............latest sports news update

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में सिर्फ पांचवी बार लगातार 2 दिन रूका खेल
as per एबीपी :
Sydney: आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन भी बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया और लंच के बाद दिन का खेल समाप्त करने का फैसला कर दिया गया.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड(एससीजी) पर चल रहे मैच में बारिश के कारण लगातार दो दिन का खेल नहीं हो पाया है.

अभी तक इस मैच में केवल 86.2 ओवर का ही खेल संभव हो पाया जिसमें वेस्टइंडीज ने सात विकेट पर 248 रन बनाये हैं. दिनेश रामदीन 30 रन पर खेल रहे हैं जबकि केमार रोच ने अभी खाता नहीं खोला है.

आस्ट्रेलिया में यह केवल पांचवां अवसर है जबकि बारिश के कारण लगातार दो दिन का खेल नहीं हो पाया. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिस्बेन में 1931-32 में, भारत के खिलाफ सिडनी में 1947-48, इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में 1954 . 55 और पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में 1989 . 90 में बारिश के कारण दो दिन तक खेल नहीं हो पाया था.

latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment