SP के अगवा होने पर उठे सवाल इस मामले में गृह मंत्रालय ने मांगा जवाब,...............latest news update


as per एबीपी :
New Delhi : Pathankot Airforce हमले से पहले गुरदासपुर एसपी सलविंदर सिंह के अगवा होने के मामले में गृहमंत्रालय ने पंजाब पुलिस से जवाब मांगा है. मंत्रालय ने 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है. इसमें पूछा है कि सलविंदर सिंह से मिली जानकारी क्या कदम उठाए गए थे. इस बीच यह जानकारी भी मिल रही है कि आतंकियों के स्थानीय स्तर पर मदद भी मिली है. जबकि, एसपी के अपहरण के मामले मे सवाल भी उठ रहे हैं.
सलविंदर सिंह ने कहा है कि अगवा होने पर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी थी. सूत्र बता रहे थे कि सलविंदर सिंह की कॉल पर पंजाब पुलिस ने फौरन कदम नहीं उठाए थे. इस मामले में एनआईए अब सलविंदर सिंह से पूछताछ करेगी. इसके साथ ही घटना के वक्त उनके साथ मौजूद उनके दोस्त और कुक से भी पूछताछ की जाएगी.
यह सवाल जरूर उठ रहे हैं …
इतने संवेदनशील क्षेत्र में एसपी अकेले क्यों घूम रहे थे ?
क्या उनके वाहन में किसी तरह का वायरलेस फोन आदि नहीं था ?
यदि गाड़ी सरकारी नहीं थी तो उसपर नीली बत्ती क्यों लगी थी ?
उन्हें बिना सुरक्षाकर्मियों के निकलने क्यों दिया गया ?
बिना सूचना के वे पठानकोट गए थे या उनकी रवानगी की सूचना थी ?
उन्होंने जो भी शिकायत की उसे गंभीरता से क्यों नहीं लिया गया ?

latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment