पिच नहीं बल्लेबाजों ने हराया टीम इंडिया को...

--

--
 -Sponsor-
--
स्पोर्ट्स न्यूज़: माना पुणे की पिच थोड़ी तेज थी. गेंद स्विंग भी हो रही थी. लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं कि सभी बल्लेबाज हथियार डाल दें. भारत के 53 रन पर 6 बल्लेबाज आउट हो गए और पूरी टीम 101 रन पर सिमट गई.
पिच को दोष देने से क्या फायदा. मान लेना चाहिए कि बल्लेबाजों ने गलतियां की. भारतीय बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेल कर अपना विकेट गंवाया.
शॉट खेलने की जल्दबाजी रोहित और रहाणे को महंगी पड़ी. रैना इस तरह बोल्ड हुए जैसे उन्हें गेंद ही समझ में नहीं आई.
शिखर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. इस तरह 49 रन पर भारत के 4 विकेट गिरे गए थे. धोनी बाउंसर पर पुल मारने के चक्कर में आउट हो गए. युवराज ने भी बाउंस और रफ्तार के आगे घुटने टेक दिए.
नंबर वन टीम की ऐसी बल्लेबाजी देखकर दर्शक भी हैरान थे. डर इस बात कि अपने घर में बल्लेबाजी ऐसे बिखरेगी तो T-20 विश्व कप में क्या होगा.


latest hindi news update by police prahari news
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment