जांबाज जवान हनुमंथप्पा की हालत नाजुक...

--

--
 -Sponsor-
--
देश विदेश:  सियाचिन में बर्फ की चट्टान में करीब 30 फीट अंदर दबे रहने के बाद जिंदा निकाले गए लांस नायक हनुमंथप्पा दिल्ली में सेना के अस्पताल में भर्ती हैं.
अभी भी वो वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. उनका लीवर और किडनी ठीक से काम नहीं कर रहे है. हनुपमंथप्पा को कई लोगों ने अपनी किडनी दान देने का भी प्रस्ताव अस्पताल को दिया है. लांस नायक हनुमंथप्पा 3 फरवरी को अपने 9 साथियों के साथ बर्फ के तूफान की चपेट में आ गए थे.
इस हादसे में उनके सभी 9 साथी शहीद हो गए हैं. हनुमंथप्पा के बर्फ की कब्र से निकल जाने की घटना को चमत्कार ही माना जा रहा है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि उनके साहस और धैर्य के साथ ही उन्हें मिली सटीक ट्रेनिंग ने उनकी जान बचाई थी. माना जा रहा है कि विषेश रूप से योग की क्रियाओं के अभ्यास से कम हवा में भी सांस लेना संभव हुआ.
डॉक्टर ने उनके चमत्कारिक रुप से बचने पर टिप्पणी करने पर यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उन्हें नहीं पता वहां वास्तव में क्या हुआ था. उन्होंने कहा, “जब लांस नायक होश में आ जाएंगे तभी पता चलेगा की वह कैसे बचने में कामयाब रहे.”
हनुमंथप्पा की हालत और बिगड़ी
हनुमंथप्पा की हालत और बिगड़ गई है. इस बीच एम्स के विशेषज्ञों का एक दल उनका जीवन बचाने के प्रयास में शामिल हो गया है.
बुधवार शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि सीटी स्कैन में ऑक्सीजन के उनके मस्तिष्क तक नहीं पहुंचने का सबूत मिला है और इस तरह से उनकी हालत बहुत अधिक गंभीर बनी हुई है.
उसमें कहा गया है कि उनके दोनों फेफड़ों में न्यूमोनिया का सबूत मिला है.
बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘उनके कई अंगों के काम नहीं करने की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. आक्रामक ढंग से थरेपी करने और सघन चिकित्सा के बावजूद उनकी हालत बिगड़ गई है.’’ सेना के चिकित्सकों का एक दल और एम्स के विशेषज्ञों का एक पैनल कोप्पड़ की सेहत पर नजर बनाए हुए है.
बुलेटिन में कहा गया कि अब तक इस जांबाज सैनिक को चिकित्सा मुहैया कराई गई उससे चिकित्सकों की पूरी टीम सहमत है और उन्होंने आगे की चिकित्सा पर भी सहमति जताई है.
कोप्पड़ को सोमवार को वायु सेना के एक विमान में दिल्ली लाया गया था. कोप्पड़ का इंटेनसिविस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, नेफरोलॉजिस्ट, इंडोक्राइनोलॉजिस्ट और सर्जनों का एक दल उपचार कर रहा है.
देश भर में हो रही है दुआएं

 रेत की मूर्ति बनाकर प्रार्थना
प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने सियाचिन ग्लेशियर से सुरक्षित जीवित बाहर निकाले गए जांबाज लांस नायक हनुमंथप्पा कोपड़ के लिए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनकी रेत की मूर्ति बनायी.
पांच फीट लंबी मूर्ति बनाकर पटनायक ने हनुमंथप्पा के लिए प्रार्थना की और लिखा, ‘‘जल्दी से अच्छा हो जाइए.’’ मूर्ति निर्माण के लिए सियाचिन के ग्लेशियर को प्रदर्शित करते हुए करीब चार टन रेत का प्रयोग किया गया.
पटनायक ने बताया, ‘‘मैं भगवान जगन्नाथ से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. हमारे रेत कला संस्थान के कई छात्र और सैकड़ों स्कूली बच्चे भी हमारे नायक के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.’’
किडनी दान के लिए महिला आई आगे
सियाचिन ग्लेशियर में हुए हिमस्खलन में 6 दिन तक दबे होने के बाद भी जीवित निकले जवान के जज्बे से प्रभावित उत्तर प्रदेश की एक महिला ने उसकी जान बचाने के लिए किडनी दान करने का फैसला किया है.
राजधानी लखनऊ से 167 किलोमीटर दूर लखीमपुर खीरी की गृहणी निधि पांडे ने एक स्थानीय न्यूज चैनल के हेल्पलाईन नंबर पर फोन कर जिन्दगी और मौत से जूझ रहे जवान के लिए किडनी दान करने की ख्वाहिश जाहिर की.
पांडे लखीमपुर के पदारिया तुला इलाके में रहती हैं और उनके पति भी पहले अंग दान पहल में शामिल होते रहे हैं.
मैं हनुमंथप्पा के लिए प्रार्थना कर रही हूं: सुमित्रा महाजन
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि लांसनायक हनुमंथप्पा कोडप्पा के लिए वह भी प्रार्थना कर रही हैं. वृन्दावन में चल रहे एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आईं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संवाददाताओं से कहा कि वह चाहती हैं कि हनुमंथप्पा जल्द स्वस्थ हो. वे उसके लिए ईश्वर से प्रार्थना भी कर रही हैं कि उन्हें अति शीघ्र ठीक अपने परिवार से मिलाये.
मथुरा में भारतीय जनता युवा मोर्चा सहित अनेक संगठनों ने वीर जवान हनुमंथप्पा के जीवन लिए भगवान से दुआ मांगी.
सीएम पटनायक की प्रार्थना
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सियाचिन ग्लेशियर में छह दिनों तक बर्फ के नीचे दबे रहने के बाद जीवित बच निकले जवान के शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए प्रार्थना की.
पटनायक ने ट्वीट किया है, ‘‘हमारे बहादुर सैनिक हनुमनथप्पा के लिए हमारी प्रार्थना’’ सेना के बचाव प्रयास की सराहना करते हुये उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इस उत्कृष्ट प्रयास के लिए हमारे सैनिकों को सैल्यूट.’
मुंबई के डब्बावालों ने मांगी दुआ
जीवित बचे सैनिक हनुमंथप्पा कोप्पड़ के लिए मुंबई के डब्बावालों ने आज दुआ मांगी.
परेल में यहां इस मौके पर डब्बावालों ने बैनर लिया हुआ था जिसपर लिखा था – ‘‘हे प्रभु, हनमनथप्पा को लंबी उम्र दें.’’ एक डब्बावाला ने कहा, ‘‘हमने उनकी लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए दुआ मांगी है. बर्फ के नीचे दबे होने के बावजूद उन्होंने जो साहस और आत्मबल दिखाया है उससे हम अचंभित हैं.’’ उन्होंने कहा कि वह एक बहुत जीजीविषा वाले सैनिक हैं.
फडणवीस की दुआ
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी सैनिक के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र लांसनायक हनमनथप्पा के जोश और बहादुरी को सलाम करता है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है.’’


latest hindi news update by police prahari news
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment