-
-Sponsor-
-दिनभर प्रदूषण की मार से जब चेहरा मुरझा जाए, तो आजमाएं कुछ घरेलू नायब फेस पैक |
-Sponsor-
-दिनभर प्रदूषण की मार से जब चेहरा मुरझा जाए, तो आजमाएं कुछ घरेलू नायब फेस पैक |
1. जौ के आटे में शहद, दही व थोड़े से बादाम मिला कर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं । 15 मिनट के बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें ।
2. खीरे का रस एक नेचुरल क्लींजर है । खीरे के रस में थोड़ा सा दूध और मिला कर क्लीजिंग मिल्क की जगह इस्तेमाल में लाएं ।
3. अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो 1/2 कप कोका, 3 बड़े चम्मच हेवी क्रीम, 1/3 कप पका पपीता, 1/2 कप शहद और जौ का पाउडर मिलाएं। इस पैक को चेहरे और पूरी बॉडी पर 10 मिनट तक लगाएं और ठंडे पानी से धो लें ।
4. पपीते में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी होता है, जो त्वचा को झुर्रियोंरहित, नमीयुक्त और जवां रखने में मदद करता है । इससे त्वचा की लचक और आभा लंबी उम्र तक बरकरार रहती है । पावरफुल एंटी ऑक्सीडेंट होने के कारण इससे फ्री रेडिकल्स निष्क्रिय रहते हैं । चेहरा स्वस्थ रहता है । गुलाबजल के साथ इसे मैश करके साफ चेहरे पर लगाएं । 20 मिनट के बाद धो लें ।
5. खट्टे फलों का जूस त्वचा के लिए खासतौर से फायदेमंद है । इससे चेहरा फ्रेश और कसावट लिए दिखता है । तैलीय और बदरंग त्वचा, सूर्य से झुलसी त्वचा के लिए फ्रूट जूस पैक अच्छा माना जाता है । ऑरेंज जूस को गुलाबजल और बेसन में मिला कर लगाएं । पंद्रह मिनट के बाद चेहरा धो लें ।
6. त्वचा में जिंक की पर्याप्त मात्रा हो, तो त्वचा महकदार रहेगी । पसीने की दुर्गंध, एक्ने और झुर्रियों की शिकायत नहीं होगी | गुलाबजल में सेब को मैश करके खुले हिस्से पर 20 मिनट लगा कर रखें । त्वचा में ताजगी देर तक बनी रहेगी ।
7. तैलीय त्वचा के लिए स्ट्रॉबेरी, अनन्नास या नीबू जैसे खट्टे फल, गुलाबजल युक्त नेचुरल फेशियल पैक लगाएं | त्वचा का रंग साफ होगा, मुंहासों के दाग हल्के पड़ेंगे |
8. छाछ और बादाम का पेस्ट चेहरे पर 20 मिनट तक लगा कर रखें । गुनगुने पानी से चेहरा धो लें |
9. टमाटर और मलाई मिला कर साफ चेहरे पर रुई की मदद से लगाएं । त्वचा को कूल इफेक्ट मिलेगा ।
10. मैंगो पैक चेहरे की टैनिंग को दूर करने के लिए असरदार होता है । चेहरे को कच्चे दूध से साफ करें । दो बड़े चम्मच मैंगो पल्प, 1 छोटा चम्मच शहद, 1 बड़ा चम्मच दही और थोड़ी सी हल्दी मिला कर चेहरे पर 20 मिनट तक लगा कर रखें ।
11. चंदन का पाउडर, गुलाबजल, बादाम का पाउडर, दूध और जौ का आटा मिला कर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें । इससे चेहरे के दाग दूर हो जाएंगे ।
12. साफ चेहरे पर गुलाबजल लगाएं और थपथपा कर सुखा लें । सेब के स्लाइस चेहरे पर हल्के हाथ से मलें और 20 मिनट तक यों ही छोड़ दें । यह तैलीय स्किन के लिए कारगर है ।
13. अंडे की जर्दी, मिल्क पाउडर मिला कर चेहरे पर लगाएं, तो चेहरे की झुर्रियां कुछ ही दिनों में दूर हो जाएंगी ।
14. पके केले को मैश करके इसमें जौ का आटा व थोड़ा सा दही मिलाएं और साफ त्वचा पर लगाएं । रूखी त्वचा के लिए कारगर है ।
15. संतरे के छिलके का पाउडर, दही, चुटकीभर केसर और थोड़ा सा चंदन पाउडर मिला कर चेहरे पर लगाएं । 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें । यह बदरंग त्वचा के लिए फायदेमंद है ।
16. अंडे का पीला भाग, शहद और दूध मिला कर साफ चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं । यह पैक भी रूखी त्वचा के लिए फायदेमंद है ।
17. चंदन, मुल्तानी मिट्टी, गुलाबजल और पोदीने का रस मिला कर चेहरे पर लगाएं व 15 मिनट के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें । यह मुंहासों के दाग दूर करने के लिए असरदार है ।
18. पोदीने के ताजे रस में जौ का पाउडर और गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट मिला कर चेहरे पर लगाएं । यह पैक ऑइली स्किन के लिए काफी असरदार है ।
0 comments:
Post a Comment