बेदाग त्वचा पाने के लिए क्या करें देखे ......

-
- -Sponsor-
-

फ्लालेस ब्यूटी टिप्स 

खूबसूरत साफ व चिकना चेहरा हर युवती का अरमान होता है, लेकिन सभी की त्वचा इतनी चिकनी और बेदाग नहीं होती| पर यदि आप अपने चेहरे को दाग धब्बे रहित और चिकना दिखाना चाहती हैं तो यह कोई कठिन नही है | इसके लिए आपको मेकअप करने से पहले कंसीलर का प्रयोग करना होगा जिससे आपको मिलेगी क्लीयर व रेडीएंट त्वचा |  लेकिन कंसीलर का इस्तेमाल सही ढंग से करने से ही निखरा सौंदर्य मिलेगा| कैसा कंसीलर चुने और कैसे करें इस्तेमाल जानें |
विशेष रूप से तीन चीजों को कवर अप और टोन डाउन करने के लिए कंसीलर की जरूरत होती है | आंखों के नीचे काले घेरे, दाग और नाक, मुंह और गालों के आस पास लाल रंग के पैचेस, पर वे यह नहीं जानती की एक ही कंसीलर से यह सब करना सम्भव नहीं है | अलग समस्या और हर भाग के लिए आपको कैसा कंसीलर चुनना चाहिए | आइये जानें |

आई सर्कल को छिपाने के लिए

इसके लिए आप क्रीमी कंसीलर को चुनें, यह मार्केट में लिक्विड रूप में उपलब्ध है | लेकिन लेते समय इस बात पर जरूर ध्यान दें कि यह ऐसा होना चाहिए जो आपकी त्वचा में अच्छी तरह समा जाएं |
आंखों के आसपास की त्वचा बहुत संवेदनशील पतली और कोमल होती है | इसी कारण क्रीमी या लिक्विड कंसीलर से उसे थोड़ा भर देने से या उसे इस प्रकार दर्शाने से कि वह मोटा लगे ऐसा करने से आंखों के आसपास का हिस्सा साफ लगता है |
यदि अंडर आई के लिए आप रूखा या हैवी कंसीलर लेंगी तो इसके प्रयोग से त्वचा केकी लुक देगी |

डार्क अंडर आई सर्कल के लिए

कंसीलर के दो शेड्स को चुनें ऐसा करना बेहतर होगा | कंसीलर का चुनाव करते वक्त थोड़ा ध्यान रखें क्योंकि, यदि आप ब्लू व पर्पल अंडर टोंस को न्यूट्रलाइज करने के लिए पीच शेड को लगाती हैं, तो इससे ऊपर एक लेयर येलो बेस्ड कंसीलर लगाएं | उसे एकसार करें ऐसा करने से आप और भी खूबसूरत लगेंगी

लाल पैचेस व दाग धब्बे

इन्हें छिपाने के लिए सॉलिड कंसीलर का चयन करें यह दाग धब्बों को अच्छी तरह से छिपाने में सहायक होता है| यह कंसीलर स्टिक के रूप में उपलब्ध है | यह टच अप के लिए सबसे बेहतर कंसीलर है |
आप कंसीलर का प्रयोग करते समय ब्लेमिशेज को भी ट्रीट कर सकती हैं | इसके लिए ऐसा कंसीलर चुने, जिसमे बेंजाइल पैराक्साइड, सैलिसाइलिक एसिड या सल्फ़र हो, पर ऐसा कंसीलर ना लें जिसमें मिनरल ऑयल हो |

सावधानी

कंसीलर का प्रयोग करें पर सावधानी भी जरुर बरतें यदि कंसीलर जरुरत से अधिक सूखने या टूटने लगे या फिर उसमें से किसी प्रकार कि गंध आने लगे तो उसे तुरंत ही मेकअप किट से हटा दें | वरना यह आपकी त्वचा के लिए नुकसानदेह भी हो सकता है | कंसीलर के प्रयोग से मिलेगा साफ और निखरा हुआ चेहरा तो बस अब आप भी मेकअप से पहले कंसीलर का इस्तेमाल जरुर करें और पाएं बेदाग निखरी सुन्दरता | 

दाग धब्बों के लिए

ऐसा कंसीलर चुनें जो आपकी स्किन टोन से एकदम मैच करता हो | यदि रंग काफी गहरा या हल्का हो तो उस हिस्से पर ध्यान दें जिसे आप को कंसील करना हो | इससे चेहरे को स्वाभाविक लुक मिलेगा |

प्रोडेक्ट क्या चुनें

सही कलर मैचिंग के लिए कई सरे शेड्स वाला कंसीलर पैलेट लें |
आप कलर ऐसेंस का भी कंसीलर पैलेट ले सकती हैं| इसे एक दूसरे के साथ अच्छे से ब्लैंड कर सकती हैं| वैरायटी भी मिलेगी| हायली पिग्मेंटेड कंसीलर चुनें, जो त्वचा में अच्छी तरह समा जाएं |

कंसीलर लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखें

इसके लिए स्माल ब्रिसल ब्रश, स्पॉन्ज और ट्रासलूसेंट पाउडर को अपने पास अवश्य रखें |
स्टेप 1
मायश्चराइजर से पहले अपनी त्वचा को हाइड्रेट करें |
इसे अपनी त्वचा में पांच मिनट तक समाने दें |
यदि आपको फाउंडेशन लगना है तो उसे इसके बाद लगाएं |
अगर फाउंडेशन प्रयोग नहीं करती तो केवल क्लेयर प्राइमर लगाएं | प्राइमर कंसीलर को स्मूद करता है जिससे यह लंबे  समय तक टिका रहता है ।
स्टेप 2
कंसीलर लगाने के लिए छोटे ब्रिसल वाले ब्रश का प्रयोग करें
और सावधानीपूर्वक लगाएं |
ब्रश का प्रयोग ऐसे करें जिससे आपको जहां कंसीलर लगान है सिर्फ वही एप्लाई करें |
स्टेप 3
स्पॉन्ज से थपथपाते हुए लगाएं इसे मसलने व रगड़ने से बचना चाहिए ।
थपथपाते हुए पूरे चेहरे पर ब्लैंड करें |
स्टेप 4
फिनिश टच देने के लिए ट्रासलूसेंट पाउडर लगाएं |
कलरलेस पाउडर से हल्की डस्टिंग करने से चेहरे पर धारियां या पपड़ी नही पड़ती |

 

- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment