--
--
-Sponsor-
--
--
-Sponsor-
--
बॉलीवुड न्यूज़: फवाद की आने वाली फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ में अदाकारा एक बार फिर उनकी मां की भूमिका निभाती नजर आएंगी.
फिल्म ‘खूबसूरत’ में भी रत्ना ने उनकी मां की भूमिका निभाई थी. यह बतौर अभिनेता बॉलीवुड में फवाद की पहली फिल्म थी.
‘कपूर एंड सन्स’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कल शाम फवाद ने पत्रकारों को बताया ‘‘ मुझे लगता है कि वह मेरी परमानेंट फिल्मी मां बन गई हैं. मुझे लगता है कि उनकी जैसी दिग्गज अदाकारा के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव है और वह भी ऐसे समय में जब मैं इस इंडस्ट्री में बिल्कुल नया हूं. ’’ पाकिस्तानी अभिनेता ने कहा कि रत्ना को पार्टियां बेहद पसंद हैं .
फवाद ने कहा, ‘‘ ऐसी अदाकारा के साथ काम करना एक आनंदमय अनुभव है जिससे आप काफी कुछ सीख सकते हैं, वह काम में काफी सहयोग भी करती हैं. इसके अलावा उन्हें पार्टी करना भी बहुत पसंद है. ’’
फवाद ने यहां बॉलीवुड फिल्मकारों से उन्हें मिल रहे फिल्मों के ऑफर पर खुशी भी जाहिर की. ‘कपूर एंड सन्स’ के निर्देशक शकुन बत्रा हैं. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट जैसे सितारें भी हैं.
latest hindi news update by police prahari news
--
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment