इस फैमिली में इमोशन, ड्रामा, प्यार, तकरार ...

--

--
 -Sponsor-
--
बॉलीवुड न्यूज़: फिल्म ‘कपूर एंड संस’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि इस फैमिली में ड्रामा है, इमोशन है, रोमांस है, प्यार है और फिर तकरार भी है.
एक ऐसी फैमिली जिसमें दो भाइयों सिद्धार्थ और फवाद के बीच खूब प्यार है दोस्ती है. लेकिन इसी बीच आलिया भट्ट की एंट्री इनकी जिंदगी में होती है और दोनों उससे प्यार करने लगते हैं. इसके बाद दोनों भाइयों के बीच लड़ाई होती है, झगड़े होते हैं.
हालांकि ट्रेलर देखकर यह बताना मुश्किल है कि आलिया की जोड़ी किस अभिनेता के साथ ज्यादा बेहतर है क्योंकि फवाद खान भी यहां बहुत ही परफेक्ट लग रहे हैं. इस फैमिली में मा-बाप के बीच तकरार है, भाई-भाई के बीच तकरार है और परिवार के सबसे बुजुर्ग शख्स की ख्वाहिश है कि कभी एक फ्रेम में पूरा परिवार हो और एक तस्वीर क्लिक हो.  यही पूरी कहानी है.
इस फिल्म में ऋषि कपूर ने सिद्धार्थ और फवाद के दादा की भूमिका निभाई है. ऋषि कपूर का लुक ऐसा है कि अगर आपको बताया ना जाए तो आपके लिए पहचानना मुश्किल हो जाएगा. फिल्म में इनका एक डायलॉग जिससे फिल्म के प्लॉट के बारे में सब कुछ जाहित हो जाता है, ऋषि कपूर कहते हैं, ‘मरने से पहले मैं चाहता हूं कि मेरे परिवार के साथ एक फैमिली फोटो हो जिसकी नीचे टाइटल होगा कपूर एंड सन्स सिन्स 1921.’
रत्ना पाठक मां की भूमिका में शानदार लग रही हैं. इस फिल्म को शकुन बत्रा डायरेक्टर कर रहे हैं. सिद्धार्थ-आलिया दूसरी बार इस फिलम में एक साथ दिखने वाले हैं तो वहीं फवाद खान की ये बॉलीवुड में दूसरी फिल्म है. इससे पहले 2014 में वह सोनम कपूर के साथ ‘खूबसूरत’ फिल्म में थे. फिल्म 18 मार्च को रिलीज होनी है. आप यहां क्लिक करके ट्रेलर देख सकते हैं





latest hindi news update by police prahari news
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment