हनुमंथप्पा को पीएम मोदी, राहुल ने दी श्रद्धांजलि...

--

--
 -Sponsor-
--
देश विदेश: डॉक्टरों की लाख कोशिशों और देश के सभी लोगों की प्रार्थनाओं के बावजूद सियाचिन के बर्फ में मौत को मात देने वाले जांबाज़ जवान हनुमंथप्पा को नहीं बचाया जा सका. हनुमंथप्पा ने दिल्ली के आर्मी अस्पताल में गुरुवार को दोपहर 11.45 बजे आखिरी सांस ली. सियाचिन के बर्फ से निकाले जाने के बाद हनुमंथप्पा का इलाज दिल्ली के आर्मी अस्पताल में चल रहा था. उनकी मौत एक साथ कई अंगों के काम नहीं करने की वजह से हुई.
जैसे ही हनुमंथप्पा की मौत की खबर उसके गांव पहुंची, गांव में गम की लहर दौड़ गई. सारा गांव ग़म में डूब गया, हर तरफ मातम ही मातम था. हनुमंथप्पा का भाई जारो कतार फूट फूट कर रोने लगा.
1102 hanumanthappa family
अब आपको बताते हैं कि इस जांबाज जवान की मौत पर किसने क्या कहा है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया- वो हमें दुखी छोड़कर चले गए. हनुमंतप्पा की आत्मा को शांति मिले

1102 modi twitt
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीट- हनुमंतप्पा की दृढ़ता और साहस को दुनिया ने देखा
1102 rahul twitt

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट किया- मुल्क की हिफाजत के जुनून-जज़्बे को सलाम…..जांबाज जवान हनुमनथप्पा की शहादत को नमन.

latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment