--
--
-Sponsor-
--
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट किया- मुल्क की हिफाजत के जुनून-जज़्बे को सलाम…..जांबाज जवान हनुमनथप्पा की शहादत को नमन.
--
-Sponsor-
--
देश विदेश: डॉक्टरों की लाख कोशिशों और देश के सभी लोगों की प्रार्थनाओं के बावजूद सियाचिन के बर्फ में मौत को मात देने वाले जांबाज़ जवान हनुमंथप्पा को नहीं बचाया जा सका. हनुमंथप्पा ने दिल्ली के आर्मी अस्पताल में गुरुवार को दोपहर 11.45 बजे आखिरी सांस ली. सियाचिन के बर्फ से निकाले जाने के बाद हनुमंथप्पा का इलाज दिल्ली के आर्मी अस्पताल में चल रहा था. उनकी मौत एक साथ कई अंगों के काम नहीं करने की वजह से हुई.
जैसे ही हनुमंथप्पा की मौत की खबर उसके गांव पहुंची, गांव में गम की लहर दौड़ गई. सारा गांव ग़म में डूब गया, हर तरफ मातम ही मातम था. हनुमंथप्पा का भाई जारो कतार फूट फूट कर रोने लगा.
अब आपको बताते हैं कि इस जांबाज जवान की मौत पर किसने क्या कहा है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया- वो हमें दुखी छोड़कर चले गए. हनुमंतप्पा की आत्मा को शांति मिले
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीट- हनुमंतप्पा की दृढ़ता और साहस को दुनिया ने देखा
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट किया- मुल्क की हिफाजत के जुनून-जज़्बे को सलाम…..जांबाज जवान हनुमनथप्पा की शहादत को नमन.
latest hindi news update by police prahari news
--
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment