as per ABP :
नई दिल्ली : देश में बुलेट ट्रेन चलाने को लेकर हुए प्रयासों के बीच जापानी प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की है. जापानी पीएम शिंजो आबे ने कहा है कि बुलेट ट्रेन की गति से नरेंद्र मोदी नीतियों को लागू कर रहे हैं. यह बहुत ही अच्छी बात है.
नई दिल्ली : देश में बुलेट ट्रेन चलाने को लेकर हुए प्रयासों के बीच जापानी प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की है. जापानी पीएम शिंजो आबे ने कहा है कि बुलेट ट्रेन की गति से नरेंद्र मोदी नीतियों को लागू कर रहे हैं. यह बहुत ही अच्छी बात है.
तीन दिन के भारत दौरे पर आए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपनी यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी के साथ बिजनेस लीटडर्स फोरम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उन्होंने जापानी बुलेट ट्रेन का उदाहरण देते हुए कहा कि मोदी की आर्थिक नीतियां शिंकासेन की तरह हैं, तेज, सुरक्षित, भरोसेमंद और एक वक्त पर ढेर सारे लोगों को साथ लेकर चलने वाली हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि भारत का मजबूत होना जापान के लिए अच्छा है. वहीं जापान का मजबूत होना भारत के लिए अच्छा है. इसके पहले पीएम मोदी ने फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में मेक इन इंडिया के तौर पर काम करे यह समझ आता है लेकिन जापान में तो मेक इन इंडिया मिशन चल रहा है. भारत संभावनाओं का देश है. उन्होंने कहा कि पहली बार जापान, भारत से कार आयात करेगा.
0 comments:
Post a Comment