NTPC का अफसर बता देता था नौकरी का झांसा, गिरोह का पर्दाफाश.............online updates by police prahari news

as per ABP :

नई दिल्ली/लखनऊ : यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने इलाहाबाद में नौकरी के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह का सरगना एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन) का अफसर बनकर लोगों को अपने साथियों के साथ मिलकर शिकार बनाता था. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरोह के लोगों ने ठगी के लिए एनटीपीसी की फर्जी वेबसाइट भी बना रखी थी. वेबसाइट और अखबारों में नौकरी का विज्ञापन देने के बाद यह न सिर्फ तमाम सेंटरों पर फर्जी एक्जाम कराते थे, बल्कि कागजों पर सेलेक्ट हुए लोगों को फर्जी ट्रेनिंग भी कराते थे. इस हाईप्रोफाइल गिरोह के लोगों के पास से नीली बत्ती लगी दो और लाल बत्ती लगी एक महंगी कार समेत दो बाइक, कम्प्यूटर, लैपटॉप, महंगे मोबाइल फोन और करीब पौने दो लाख रुपये नगद बरामद किये हैं.
ntpc 2
शुरुआती पूछताछ में एसटीएफ को पता चला है कि गिरोह ने अब तक हजारों लोगों के साथ ठगी की है. गिरोह के लोग पहले एग्जाम फीस के नाम पर लोगों से वसूली करते थे, उसके बाद जुगाड़ से नौकरी दिलाने के नाम पर और ठगी करते थे. एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किये गए दोनों लोग इलाहाबाद के ही हैं. एसटीएफ ने इन्हे शहर के जार्ज टाउन इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना राहुल बिंद खुद को एनटीपीसी का सीईओ बताकर लोगों से मिलता था.

जबकि रवि केसरवानी वेबसाइट को अपडेट करने के साथ ही प्रिंटिंग के सारे काम देखता था. एसटीएफ के अफसरों के मुताबिक़ गिरोह में करीब दर्जन भर लोग जुड़े हैं. एसटीएफ अब पकड़े गए दोनों लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है. गिरफ्तारी के बाद रवि केसरवानी नामक आरोपी की पत्नी ने थाने पर देर तक हंगामा करते हुए अपने पति को बेक़सूर बताने की कोशिश की.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment