as per ABP :
मुंबई : एक युवक की हत्या के मामले में शर्मसार कर देने वाला मोड़ का गया है. मां जैसे पवित्र रिश्ते को तारतार कर देने वाली इस वारदात में ताजा खुलासे के बाद पुलिस भी सकते में है. दरअसल, मुंबई पुलिस ने मलाड इलाके में हुई हत्या में मां 54 वर्षीय शिसिलिया डिसूजा को ही गिरफ्तार कर लिया है. शिसिलिया, मृतक रोनी की मां है.
स्थिति तब और शर्मनाक हो जाती है जब पुलिस ये दावा करती है कि आरोपी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. हत्या की वारदात को 9 दिसम्बर की देर रात अंजाम दिया गया. शिसिलिया अपने प्रेमी को एक साल पहले मिली थी मुलाकात दोस्ती में बदली और दोस्ती प्यार में. लेकिन, मां की इस हरकत से बेटे को आप्पति थी.
इसलिये वह अपनी मां को इस हरकत से बाज आने के लिए दबाव बनाने लगा. आरोपी प्रेमी शिसिलिया का पार्ट टाइम ड्राईवर था और कुछ काम नहीं करता था लेकिन इसके बाबजूद भी आरोपी मां उसके प्यार में पड़ गयी. मृत युवक अबू धाबी में काम करता था और छुट्टियां बिताने मुम्बई आया करता था. आरोपी मां के साथ उसकी एक बेटी भी रहा करती थी और उसको भी अपनी मां की इस करतूत से दिक्कत थी.
लेकिन घटना वाले दिन बेटी भी घर पर नहीं थी और इसी का फायदा उठा कर रोनी को मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने आरोपी मां को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसका प्रेमी और उसका साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने 17 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
0 comments:
Post a Comment