दुनिया को तीसरे विश्वयुद्ध की ओर धकेल रहा अमेरिका : आजम खान..............online updates by police prahari news

as per ABP :

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मोहम्मद आजम खान ने अमेरिका पर दुनिया को तीसरे विश्वयुद्ध की ओर धकेलने का आरोप लगाया है.
आजम ने गुरुवार को अपने गृहनगर रामपुर में कहा कि अमेरिका अपने स्वार्थ के लिए दुनिया को तीसरे विश्वयुद्ध की दहलीज पर ले जा रहा है.
अमेरिका पर निशाना साधते हुए आजम ने कहा कि दुनिया में बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है. साजिश के तहत बराक ओबामा के नाम से हुसैन हटा दिया गया है.
आजम ने कहा कि मोहब्बत के जरिए बड़ी से बड़ी नफरत भी खत्म की जा सकती है, बशर्ते किसी का तेल का कुंआ, किसी की सोने और प्लेटिनम की पहाड़ी न लूटी जाए.
आजम ने ओबामा को सर्वाधिक ताकतवर देश का एक कमजोर राष्ट्राध्यक्ष करार दिया.
आजम ने कहा कि लोग भूल जाते हैं कि कई स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के निर्माण के पीछे उनका हाथ है.
आजम को उनके विवादित बयान के लिए जाना जाता है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment