अख‌िलेश की फ्लीट में दो पिस्टल लेकर घुसा बदमाश...............online updates by police prahari news

as per Amar ujala :

एयरपोर्ट की ओर जा रही मुख्यमंत्री की फ्लीट में शुक्रवार को एक बाइक सवार ने घुस कर सनसनी फैला दी। ट्रैफिक पुलिस ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में बाइक की डिक्की में दो पिस्टल मिलीं, जबकि युवक के पास न ड्राइविंग लाइसेंस था और न ही बाइक के कागजात थे।

पकड़े गए युवक की पहचान चिनहट की गोविंदविहार कॉलोनी निवासी आशीष उर्फ सोनू के रूप में हुई है। वह सड़क किनारे गुमटी रखकर स्कूटर मैकेनिक का काम करता है। ट्रैफिक पुलिस ने सोनू को कैंट पुलिस के हवाले कर दिया है।

एसओ कैंट अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि कैंट के करियप्पा मार्ग होते हुए शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे सीएम की खाली फ्लीट अमौसी जा रही थी। तभी बाइक सवार सोनू फ्लीट के पीछे भागा। 

इस पर ट्रैफिक के दरोगा हरेंद्र पासवान सिपाही रणविजय सिंह व महेंद्र बाइक के पीछे दौड़े और रुकवाया। ट्रैफिक दरोगा ने तत्काल एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन को सूचना दी।

बदमाश बोला, विक्की के लिए करता है काम

बदमाश बोला, विक्की के लिए करता है काम

को तत्काल कैंट पुलिस के सुपुर्द करने के निर्देश दिए गए। एसओ ने बताया कि बदमाश के पास एक नाइन एमएम और एक .32 बोर की पिस्टल और दोनों के चार-चार कारतूस मिले हैं। पिस्टल मुंगेर की बनी हुई है। पुलिस ने उसके घर जाकर परिवारीजनों से भी पूछताछ की।

सोनू ने बताया कि वह विक्की के लिए काम करता है। वह बाइक किसी से मांगकर लाया था। विक्की कौन है? सोनू ने बाइक किससे और क्यों मांगी? बाइक की डिग्गी में पिस्टलें क्यों रखी गई थीं? सोनू कहीं फ्लीट में ही कोई वारदात करने तो नहीं जा रहा था?

इन सवालों का जवाब ढूंढ़ने के लिए पुलिस की एक टीम लगाई गई है। पिस्टल मिलने के बाद ट्रैफिक दरोगा ने अफसरों को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले सोनू के हाथ-पैर अंगोछे से बांधकर वहीं बैठा दिया गया। बीच सड़क पर उसे देखने के लिए भीड़ लग गई। करीब दस मिनट बाद कैंट पुलिस उसे थाना ले गई।


Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment