हेडली का बड़ा खुलासा, लश्कर की आत्मघाती हमलावर थी इशरत...............online updates by police prahari news

as per Amar ujala :

26/11 के मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख सूत्रधार लश्करे-ए-ताइबा के आतंकी डेविड हेडली ने इशरत जहां के बारे में बड़ा खुलासा किया है। हेडली ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बताया है कि 2004 में अहमदाबाद में मारी गई मुंबई की लड़की इशरत जहां लश्करे-ए-ताइबा की आत्मघाती हमलावर थी।

इस खुलासे से गुजरात पुलिस के उस दावे की पुष्टि हुई है, जिसमें उन्होंने इशरत को आतंकी करार दिया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हेडली ने अमेरिका में यह सूचना एनआईए और विधि विभाग की चार सदस्यीय टीम के साथ साझा की थी। हेडली ने बताया था कि इशरत जहां लश्कर के आत्मघाती दस्ते की सदस्य थी, जिसे लश्कर के मुजामिल नाम के आतंकी ने अपने दस्ते में शामिल किया था।

इशरत को मुठभेड़ में मारे जाने पर गुजरात के तत्कालीन गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा था। जहां के एनकाउंटर को लेकर देश में बड़ा विवाद छिड़ा था।� हेडली के इस खुलासे से इस मुद्दे पर चल रही राजनीति पर विराम लगने की उम्मीद है।

हेडली ने की थी रेकी

हेडली ने की थी रेकी

मुंबई से सटे ठाणे के मुंब्रा इलाके में रहने वाली इशरत जहां 15 जून 2004 को जावेद शेख उर्फ प्रणेश पिल्लई और पाकिस्तान के दो युवकों अमजद अली एवं जीशान जोहर अब्दुल गनी के साथ अहमदाबाद के बाहरी इलाके में मुठभेड़ में मारी गई थी। उसके परिवार ने दावा किया था कि वह छात्रा थी।

इशरत की मां शमीमा कौसर ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसमें कहा गया है कि उनकी बेटी जावेद शेख के परफ्यूम बिजनेस में सेल्स गर्ल का काम करती थी जबकि गुजरात पुलिस ने कहा था कि अहमदाबाद में मारे गए आतंकी राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के इरादे से वहां पहुंचे थे।

सूत्रों ने ये भी बताया कि लश्कर के लिए हेडली ने मुंबई में कई जगह रेकी की थी। उसका मिशन 2006 में शुरू हुआ था। 26/11 हमले से पहले हेडली ने मुंबई की पांच बार यात्रा की थी और उसने मुंबई का नक्शा, लोकेशन आदि की रेकी कर फुटेज लश्करे-ए-ताइबा को भेजा था।
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment