रूकावटें आएंगी लेकिन बातचीत जारी रहनी चाहिए: इमरान खान................online updates by police prahari news

as per ABP :

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने आज कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि बातचीत में कुछ निहित स्वार्थ वाले लोग अवरोध पैदा कर सकते हैं लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच निर्बाध ढंग से बातचीत जारी रहनी चाहिए. मोदी से मुलाकात के बाद इमरान ने दोनों देशों के बीच बातचीत का स्वागत किया.

उन्होंने एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा है कि ऐसे तत्व हैं जो बातचीत को पटरी से उतारने का प्रयास करेंगे. रूकावट डालने की कोशिश की जाएगी. परंतु उनको बातचीत के लिए आगे बढ़ना चाहिए और नहीं रूकना चाहिए.’’
इमरान ने कहा कि दोनों देश के नेतृत्व को लोगों को अमन के फायदे के बारे में समझाना चाहिए. इसके साथ ही इमरान खान ने भारत पाक सीरीज़ कहा, ”मैंने पीएम मोदी से भआरत पाक क्रिकेट को लेकर भी बात की. उन्होंने जवाब में मुस्करा दिया. मैं पॉजीटिव आदमी हूं और मैं पीएम मोदी की इस मुस्कराहट को भी पॉजीटिव लेता हूं.”
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment