बुला रही है भारतीय सेना, यूपी से होगी बड़ी भर्ती.............online updates by police prahari news

as per Amar ujala :

भारतीय सेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है। सेना ने भर्ती के लिए मेला शुरू कर दिया है। देश भर में यह मेला अलग-अलग तिथियों में लगाया जाएगा। एक जिले का अभ्यर्थी दूसरे जिले में आवेदन नहीं कर पाएगा। 

उत्तर प्रदेश में यह मेला मैनपुरी और मथुरा में पांच दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। इस मेले में मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी एवं फिरोजाबाद जिले के अभ्यर्थी आवेदन करेंगे।

दूसरा मेला गोरखपुर और गाजीपुर में पांच जनवरी से लगाया जाएगा। यह मेला 19 जनवरी तक चलेगा। इसमें मिर्जापुर, गोरखपुर, जौनपुर, गाजीपुर एवं बलिया के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।

तीसरा मेला एक जनवरी से 15 फरवरी तक सहारनपुर में लगाया जाएगा, जिसमें सहारनपुर, जेपी नगर, गाजियाबाद, रामपुर, बागपत, मुरादाबाद एवं मेरठ के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।

तीसरा मेला एक जनवरी से 15 फरवरी तक सहारनपुर में लगाया जाएगा, जिसमें सहारनपुर, जेपी नगर, गाजियाबाद, रामपुर, बागपत, मुरादाबाद एवं मेरठ के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।

प्रदेश में अंतिम और पांचवां भर्ती मेला छह मार्च से 20 मार्च तक फतेहपुर में आयोजित होगा। इसमें कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, महोबा एवं चित्रकूट जिले के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।

सेना ने इस संबंध में पूरी गाइडलाइन जारी कर दी है। सेना का भर्ती मेला पूरे देश में कुल 49 स्थानों पर लगेगा। इसकी शुरुआत दो दिसंबर बुधवार से कोलकाता के बराकपोरा से हुई है। अंतिम मेला 15 मार्च को त्रिपुरा के अगरतला में लगाया जाएगा।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए मानदंड भी निर्धारित हैं। सेना के जनसंपर्क अधिकारी बीके पांडेय ने कहा कि अभ्यर्थी इसकी विस्तृत जानकारी सेना के वेबसाइट पर देख सकते हैं।
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment