मिट्टी खोद रहे तीन युवक मलबे में दबे, दो की दर्दनाक मौत............online updates by police prahari news

as per Amar ujala :

इटौंजा के गांव पिपरी में शुक्रवार दोपहर तालाब से मिट्टी खोदने के दौरान तीन युवक मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें निकाला। इस बीच दो युवकों ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, गांव चंदनापुर के मजरा पिपरी निवासी सर्वेश अवस्थी (25) ने अपने घर के दरवाजे पर ढलान की वजह से जलभराव दूर करने के लिए उसे ऊंचा करने का इरादा बनाया। वह शुक्रवार को अपने बड़े भाई लल्लन के दोस्त राजेश और भांजे गोलू तिवारी को साथ लेकर घर से कुछ दूर स्थित तालाब से मिट्टी खोदने गया था। तीनों लोग तालाब में दीवारनुमा खाई खोदने में जुटे थे। इस बीच मलबा भरभराकर गिरा और तीनों उसमें दब गए।

कुछ दूर मौजूद ग्रामीणों ने मलबा गिरते देख शोर मचाया। फावड़े लेकर मौके पर पहुंचे। सावधानी से मलबा हटाकर तीनों युवकों को निकाला। इस बीच सर्वेश व राजेश की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल गोलू को साढ़ामऊ अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

हादसे का पता चलने पर एसडीएम छोटेलाल मिश्रा, तहसीलदार चंद्रप्रकाश पाठक अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे। इटौंजा थाने की फोर्स भी आ गई। एसडीएम ने सहायता की मांग कर रहे ग्रामीणों को बताया कि सर्वेश के पिता प्रेमचंद्र अवस्थी के नाम छह बीघा जमीन है। इसके चलते वह आर्थिक मदद की श्रेणी में नहीं आता। उसे किसान फसल बीमा योजना व मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

गश खाकर गिरी पत्नी, बिलख उठा परिवार
सर्वेश की मौत की खबर सुनते ही उसकी पत्नी कोमल चीखी और गश खाकर गिर गई। जवान बेटे की मौत पर मां प्रेमा देवी रोते बिलखते तालाब की तरफ दौड़ी। पिता प्रेमचंद्र अवस्थी ने बताया कि छोटे बेटे सर्वेश की दो साल पहले शादी हुई थी। उसके अलावा तीन बेटे लल्लन, राममिलन व राममोहन हैं। सर्वेश कई दिन से दरवाजे के सामने का ढलान पाटने की बात कह रहा था।
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment