यूसुफ के घर पार्टी करने पहुंचे युवी, रायडू और मुनाफ...............online updates by police prahari news

वडोदरा/नई दिल्ली: जहां टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका के साथ बेंगलुरू टेस्ट व्यस्थ हैं. वहीं रणजी ट्रॉफी में ज़ौहर दिखा रहे टीम से बाहर चल रहे सितारों ने टीम इंडिया के पूर्व ऑल-राउंडर यूसुफ पठान के घर पार्टी की.

as per ABP:

दरअसल ये मौका था यूसुफ पठान के जन्मदिन का. बीते दिन यूसुफ पठान ने जन्मदिन के मौके पर बड़ौदा और पंजाब टीम के खिलाड़ियों को अपने घर पर आमंत्रित किया.
रणजी में बड़ौदा और पंजाब की टीमें आपस में खेल रही हैं. जिसमें टीम इंडिया सिक्सर किंग युवराज सिंह, अंबाती रायडू, मुनाफ पटेल और यूसुफ के भाई इरफान पठान भी शामिल हैं. ये सभी दिग्गज एक साथ नज़र आए.
 इस मौके की तस्वीर खुद इरफान पठान ने अपने ट्विटर पेज पर साझा की. जिसमें सभी खिलाड़ी एक साथ खड़े नज़र आ रहे हैं.

रणजी खेले जा रहे इस मुकाबले में बड़ौदा ने पंजाब को पारी और 115 रन से हरा दिया है. पहली पारी में केदार जाधव की बेहतरीन पारी की बदौलत 475 रन बनाए थे. जिसके बाद पंजाब की टीम महज़ 212 रन पर सिमट गई थी. दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी पंजाब की टीम बुरी तरह से विफल रही और महज़ 147 रन पर ऑल-आउट होकर मुकाबला गंवा बैठी.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment