नई दिल्ली: क्रिकेट इतिहास में 13 नवंबर का दिन साल 2014 के बाद से हमेशा के लिए अमर हो गया क्योंकि आज से ठीक एक साल पहले आज ही के दिन वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना था यानि 264 रन.
as per ABP:
जी हां अब तो आप समझ गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा की. आज ही के दिन पिछले साल कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान में रोहित ने श्रीलंकाई गेंदबाज़ों को खून के आंसू रूलाते हुए महज़ 173 गेंदों पर 33 चौके और 9 छक्कों के साथ 264 रन बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट में वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था.
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज़ के चौथे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. जिसके बाद रोहित ने एकतरफा बल्लेबाज़ी करते हुए मैच और रिकॉर्ड दोनों अपने नाम कर लिए.
इससे पहले रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 209 रन बनाकर दोहरा शतक लगाया था. इस लिहाज़ से रोहित वर्ल्ड क्रिकेट के इलकौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होनें वनडे क्रिकेट में दो बार दोहरे शतक लगाए हैं. उनके अलावा भारत के लिए सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने भी 1-1 दोहरे शतक लगाए हैं.
रोहित ने 143 मैचों में 40 के औसत से 4567 रन बनाए हैं. जिसमें 8 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं.
0 comments:
Post a Comment