as per ABP:
नई दिल्ली : रेल यात्रियों को अब ट्रेन की यात्रा के लिए पहले से ज्यादा किराया देना होगा. रेलवे ने ट्रेनों का न्यूनतम किराया 5 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया है. यह बढ़ोतरी केवल द्वितीय श्रेणी टिकटों पर 20 नवंबर से लागू होगी. कई स्थानों पर यात्रियों ने इसे लेकर नाराजगी जताई है.
लंबी दूरी की सभी गैर उपनगरीय ट्रेनों का टिकट कम से कम 10 रुपए में मिलेगा. अभी लंबी दूरी की मेल एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का टिकट न्यूनतम पांच रुपए में भी मिल जाता था. प्लेटफार्म टिकट की कीमत अप्रैल में 5 से 10 रुपए की गई थी और तभी से माना जा रहा था कि ट्रेनों का न्यूनतम किराया 10 रुपए होगा.
इससे पहले टिकट रिफंड के नियमों में बदलाव से रद्दीकरण शुल्क में करीब दोगुने की वृद्धि हो चुकी है. यही नहीं टिकटों पर स्वच्छ भारत अधिभार भी लगाया गया है. ऐसे में रेलयात्रियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि सिर्फ किराया बढ़ रहा है, सुविधाएं नहीं बढ़ी हैं.
0 comments:
Post a Comment