as per ABP:
लागोस : नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी भाग में मंगलवार रात एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई और अन्य 80 लोग घायल हुए हैं.
सुरक्षा सूत्रों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि विस्फोट रात करीब आठ बजे अदामावा राज्य की राजधानी योला में एक मोटर पार्क में हुआ. विस्फोट के वक्त वह जगह लोगों से खचाखच भरी हुई थी.
राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी (एनईएमए) के अधिकारी सादू बेलो ने विस्फोट में 32 के मरने और 80 लोगों के घायल होने की बात कही है.
आपको बता दें कि बीते हफ्ते शुक्रवार की रात फ्रांस की राजधानी पेरिस में 6 जगहों पर आत्मघाती बम हमले हुए थे जिसमें 129 लोग मारे गए, जबकि 200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए. पेरिस हमले के बाद ये दूसरा बड़ा आतंकवादी हमला है.
0 comments:
Post a Comment