नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की आने वाली फिल्म एडल्ट कॉमेडी 'मस्तीजादे' है. इस फिल्म में उनके साथ तुषार कपूर, वीरदास और रितेश देशमुख भी नजर आएंगे.
as per ABP:
ये अभिनेत्री पहली बार मिलाप झावेरी के साथ फिल्म में काम कर रही हैं लेकिन फिल्म के सेट पर इनकी अच्छी खासी दोस्ती हो गई है तभी तो उनको सनी ने ऐसा गिफ्ट दिया है कि आप भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे.
हाल ही में जब मिलाप अपना जन्मदिन मना रहे थे तो सनी ने बर्थडे बॉय को बिकनी टी-शर्ट भेजी. इस बारे खुद मिलाप बताते हैं, 'सनी को मस्तीजादे में ढेरों मौकों पर बिकिनी पहननी पड़ी है, इसलिए उन्होंने बिकिनी बदला लिया है. कुछ बिकिनी टी-शर्ट्स के अलावा उन्होंने मुझे स्लोगन टी-शर्ट्स भी दी हैं. सनी पूरी तरह से प्रोफेशनल हैं और उनके साथ कताम करना अनोख अनुभव रहा.'
0 comments:
Post a Comment