as per ABP:
नई दिल्ली. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ‘कैलिफेट इज बैक’ टाइटल से एक ऑडियो मैसेज बांग्ला में पोस्ट किया है। इंटरनेट पर अपलोड 2.47 मिनट के इस ऑडियो में आईएसआईएस ज्वाइन करने का मैसेज दिया गया है। ऑडियो के सामने आने के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बता दें कि देश में पश्चिम बंगाल के अलावा, असम, त्रिपुरा जैसे कुछ राज्यों में बांग्ला बोली जाती है। मंगलवार को होम मिनिस्ट्री ने जिन 5 राज्यों में आईएसआईएस के खतरे की एडवाइजरी जारी की है उसमें बंगाल और असम का नाम भी शामिल है। इस बीच, जानकारी के मुताबिक, आईएस भारत में एक्टिव कुछ आतंकी गुटों की मदद लेने की कोशिश कर रहा है ताकि यहां पैर पसार सके।
बांग्ला में आईएसआईएस का मैसेज क्यों?
> बताया जा रहा है कि आईएस ने यह टेप अपने मीडिया प्लेटफॉर्म अल हयात मीडिया सेंटर पर 27 अक्टूबर को पोस्ट किया है।
> कुछ दिनों से बांग्लादेश में आईएसआईएस तेजी से पैर पसार रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठन ने भारत से ज्यादा बांग्लादेश की ऑडियंस को ध्यान में रखकर पोस्ट किया है।
> होम मिनिस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि इस टेप का भारत पर कोई असर नहीं होने वाला है। लेकिन फिर भी भारत में इस पर नजर रखी जा रही है और एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
‘कैलिफेट इज बैक’ के क्या मायने हैं?
कैलिफ का मतलब खलीफा होता है। पिछले साल जुलाई में इस्लामिक स्टेट समूह के जिहादियों ने इराक और सीरिया में अपने नियंत्रण वाले इलाकों को एक इस्लामी स्टेट घोषित किया था। और मुसलमानों से कहा था कि वे उनके नेता अबु बकर अल-बगदादी के प्रति वफादारी का संकल्प लें। जिहादियों ने अबु बकर अल-बगदादी को 'खलीफा इब्राहिम' घोषित किया था।
होम मिनिस्ट्री की एडवाइजरी में क्या था?
होम मिनिस्ट्री द्वारा जारी एडवाइजरी में यह कबूल किया गया है कि आईएस का खतरा बढ़ता जा रहा है और यह सीरिया तथा इराक से निकलकर दूसरे देशों में पैठ बना रहा है। बताया जाता है कि पांच राज्यों के अलावा चार शहर खास तौर पर इस आतंकी संगठन के निशाने पर हैं। हालांकि, इन शहरों के नाम नहीं बताए गए हैं। एडवाइजरी के मुताबिक, ज्यादा परेशानी की बात यह है कि आईएस देश की यंग जेनरेशन को आतंकवाद की ओर धकेलने की कोशिश कर रहा है।
भारत को क्यों सतर्क रहने की जरूरत?
> जानकारी के मुताबिक, आईएस भारत में सक्रिय कुछ आतंकी गुटों की मदद लेने की कोशिश कर रहा है ताकि देश में हमलों को अंजाम दिया जा सके।
> खबर यह भी है कि सरकार ने फ्रांस, रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की और इजराइल की एम्बेसीज की सिक्युरिटी सख्त करने के आदेश भी दिए हैं।
> आईएसआईएस के पाकिस्तान और अफगानिस्तान तक पहुंचने की खबर पहले से ही आती रही है।
> बांग्लादेश में विदेश नागरिकों पर पिछले दिनों कई हमले हुए। इन हमलों में आईेसआईएस का हाथ था। ऐसे में बांग्लादेश से सटे असम, प. बंगाल जैसे राज्यों को लेकर सरकार को सतर्क रहने की जरूरत है।
0 comments:
Post a Comment