नई दिल्ली: बिग बॉस-9 से बाहर हुए पुनीत वशिष्ठ ने लगाया शो के होस्ट सलमान पर गंभीर आरोप. साथ ही उठाया एलिमिनेशन प्रक्रिया पर सवाल.
as per ABP:
'बिग बॉस 9' के घर से बाहर हुए अभिनेता पुनीत वशिष्ठ का कहना है कि सुपरस्टार सलमान खान एक मेजबान के तौर पर पक्षपातपूर्ण हैं. शाहरुख खान की फिल्म 'जोश' में छोटी सी भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने यह भी कहा कि सलमान शो की प्रतिभागी मंदना करीमी की खूबसूरती के कायल लगते हैं. पुनीत ने कहा, "वह पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण हैं और उन्होंने मंदना के दोहरे चेहरे को नहीं देखा है."
'बिग बॉस' के घर से बाहर हुए पुनीत ने कहा, "वह सिर्फ मंदना की बाहरी खूबसूरती देख रहे हैं. वह यह नहीं देख रहे हैं कि वह क्या कर रही हैं और वह क्या हैं?" बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए पुनीत वशिष्ठ ज्यादा दिनों तक घर में नहीं ठहर पाए और 15 नवंबर को बाहर हो गए.
पुनीत ने इस सप्ताह मंदना को विदेशी कहा था, जिसके बाद सलमान ने उनकी फजीहत की थी.पुनीत के अनुसार, अमन वर्मा और मंदना इस 'खेल' को जीत सकते हैं. बिग बॉस के घर से बाहर हुए एक्टर पुनीत वशिष्ठ ने बिग बॉस के इस सीजन की मंदना करीमी को लेकर बड़ा बयान दिया था. पुनीत वशिष्ठ ने कहा था इरानी एक्ट्रेस मंदना करीमी पाखंडी और विश्वास न करने योग्य इंसान हैं.
0 comments:
Post a Comment