नई दिल्ली : बिहार चुनाव के दौरान बगावती रुख रखने वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का तेवर अब और उग्र हो चला है. बिहारी बाबू ने कहा कि बीजेपी में किसी की हिम्मत या डीएनए नहीं है जो उन्हें फटकार लगा सके.
as per ABP:
शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी नेतृत्व पर हमला करते हुए है कि जिनके अपने निहित स्वार्थ हैं वे बिहार की हार से सीखना नहीं चाहते.
अभिनेता से राजनेता बने पूर्व केंद्रीय का कहना है कि हार की सामुहिक जिम्मेदारी काबिले-कबूल नहीं है और इस हार के लिए किसी न किसी शख्स पर जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.
आपको बता दें कि बिहार चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर की रैली में मोदी ने नीतीश के डीएनए को खराब कहकर जेडीयू को एक चुनावी मुद्दा दे दिया था. शत्रुघ्न सिन्हा ने डीएनए का जिक्र कर सीधे तौर पर मोदी पर हमला किया है.
हार की जिम्मेदारी तय करने पर बिहारी बाबू ने कहा, "जो हार के लिए जिम्मेदार हैं वे बताएं कि आखिर क्या, क्यों, कहां और कैसे हुआ. वे बीजेपी के असली दिग्गजों को अपने जवाब से संतुष्ठ करें."
शत्रुघ्न सिन्हा के पार्टी पर सीधे हमले करने से जाहिर है कि वे आर पार की लड़ाई के मूड में हैं.
0 comments:
Post a Comment