नीतीश ने शपथ ग्रहण में पीएम मोदी को बुलाया...........online updates by police prahari news



as per ABP :

नई दिल्ली/पटना : शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को न्योता भेजा है. नीतीश कुमार ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी न्योता दिया है. इससे पहले वे बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी और शत्रुघन सिन्हां को भी बुलावा भेज चुके हैं.

नीतीश के शपथ ग्रहण को लेकर भी काफी जद्दोजहद है. बीजेपी नेताओं को बुलावा मिलने से पार्टी में खलबली की स्थिति है. इसके साथ ही देश में होने वाले आगामी चुनावों की रणनीति बनाने में भी समरोह में उपस्थित लोगों की भूमिका अहम रहने वाली है.

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी और बिहार के निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच विधानसभा चुनाव के दौरान तीखी बयानबाजी हुई थी. इसके साथ ही दोनों की बीच का राजनीतिक मनमुटाव भी जगजाहिर है. ऐसे में देखना यह होगा कि मोदी कार्यक्रम में जाते हैं या नहीं.

नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को भी न्योता दिया है. उद्धव ने इसे स्वीकार भी किया है. 20 नवंबर को नीतीश कुमार का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया है. इसमें यूपी के सीएम अखिलेश यादव और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल होंगे.


Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment