as per ABP:
मुंबई: सुपरस्टार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ का टीजर रिलीज हो गया है. पहली झलक को देखकर ये लग रहा है कि एक बार फिर ये खिलाड़ी 'बेबी' और 'स्पेशल 26' जैसी एक और शानदार फिल्म लेकर आ रहा है.
‘एयरलिफ्ट’ 1990-91 इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत से भारतीयों के निकासी पर आधारित है. फिल्म के निर्देशक राजा कृष्णा मेनन हैं. फिल्म में ‘लंच बोक्स’ अभिनेत्री निम्रत कौर भी हैं.
अक्षय कुमार ने टीजर जारी करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि यह फिल्म उनके लिए बहुत खास है औऱ वे उम्मीद करते हैं कि लोगों को यह पसंद आएगी. यहां क्लिक करके देखें टीजर
इस फिल्म में अक्षय के साथ निमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं. अक्षय के साथ निमरत की यह पहली फिल्म हैं. इससे पहले वो फिल्म 'लंचबॉक्स' में नजर आई थी.
यह फिल्म 1990 की वास्तविक घटना पर आधारित है जिसमें अक्षय एक कुवैती बिजनेसमैन रंजीत का किरदार निभा रहे हैं. इसे जब पता चलता है कि उसके लोग खतरे में हैं तो वो कुवैत में फंसे 1,70,000 भारतीयों को सुरक्षित निकालने की राह तलाशने में जुट जाता है. रंजीत की मदद से यह भारतीय इराकी हमले से बच निकलते हैं और कई किलोमीटर का सफर तय करके अम्माम पहुंचते हैं, जहां मानव इतिहास का सबसे बड़ा पलायन होता है.
टीजर से पहले इस फिल्म का पोस्टर जारी किया गया. पोस्टर में एक विमान को रनवे के उपर उड़ता दिखाया गया है..लादेन को धूम्रपान करते और धूआं उड़ते दिखाया गया है. पोस्टर पर लिखा है, ‘‘170000 शरणार्थी, 488 विमान, 59 दिन, एक आदमी.’’
अक्षय ने पोस्टर साझा करते हुए फिल्म की रिलीज होने की तारीख की भी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘‘ आप सभी तारीख को याद कर लें.. 22 जनवरी 2016...’’ अक्षय ने लिखा, ‘‘ कितने लोग कुवैत से निकासी के बारे में जानते हैं.? मैं फिल्म का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. ’’
0 comments:
Post a Comment