लॉस एंजेलिस : पहले से अपने महल में तीन महिला कर्मियों के यौन उत्पीड़न का मुकदमा झेल रहे सऊदी अरब के प्रिंस पर एक नया आरोप लगा है. सऊदी प्रिंस माजिद अल सऊद पर उनकी महिला कर्मियों ने कोर्ट में दी अर्ज़ी में अपने पूरे स्टाफ को नग्न कर घूमाने का आरोप लगाया है.
as per ABP:
डेली मेल की खबर के मुताबिक महिला कर्मियों ने कोर्ट में सऊदी प्रिंस के खिलाफ ये शिकायत की है कि वह अपने पूरे स्टाफ को स्विमिंग पूल में न्यूड होने को कहता था ताकि वह उनके निजी अंगों को निहार सके.
हाल के मामले में तीनों महिलाओं का यह भी आरोप है कि उन्हें उनकी इच्छा के खिलाफ प्रिंस के बंगले में बंधक बना कर रखा गया. जहां माजिद के दूसरे स्टाफ ने भी उनका यौन शोषण किया.
सऊदी राजघराने के सदस्य माजिद पर महिलाओं को पीटने और जबरदस्ती 'ओरल सेक्स' करने के आरोप में मुक़दमा चल रहा है. पिछले दिनों ही तीन लाख डॉलर का बांड भरने के बाद उसे जमानत मिली थी.
माजिद ने अपना केस लड़ने के लिए पूर्व में जिला अटॉर्नी कार्यालय में रह चुके हैं. अटॉर्नी जैक्सन ने अपने मुवक्किल माजिद के खिलाफ केस को 'मनगढंत' बताया है. जैक्सन पहले भी सऊदी के शाही परिवार के लिए केस लड़ चुके हैं.
0 comments:
Post a Comment