बेंगलुरू/नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीन दिन बारिश में धुलने के बाद पांचवे दिन भी आसार में कोई खास परिवर्तन नहीं है. बेंगलुरू में आज सुबह से ही हल्की-फुल्की बारिश हो रही है. जिसकी वजह से मैदान को अब भी ढककर रखा गया है.
as per ABP:
पहले दिन के खेल के बाद से लगातारा हो रही बारिश ने पिछले 3 दिन का खेल बुरी तरह से बिगाड़ दिया.
मैच में खेले गए एकमात्र पहले दिन के खेल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की धमाकेदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने मेहमान टीम को 214 रन पर ऑल आउट कर दिया था.
स्टम्प्स तक शिखर धवन 45 और मुरली विजय 28 रनों पर नाबाद लौटे. धवन ने 62 गेंदों पर सात चौके लगाए हैं जबकि विजय ने 73 गेंदों का सामना कर पांच बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया है.
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 214 रन बनाए थे. इस लिहाज से भारतीय टीम पहली पारी की तुलना में अभी भी 134 रन पीछे है.
चार मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. इसमें मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 108 रनों से हराया था.
0 comments:
Post a Comment